
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो जल्द ही अपने दर्शकों के लिए हॉरर फिल्म का तोहफा लेकर आने वाला है । इस हॉरर फिल्म का नाम ‘छोरी’ है। मंगलवार को अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म ‘छोरी’ में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
रिलीज किए मोशन पोस्टर में एक चुडैल को दिखाया गया है । जिसने रेड कलर के दुपट्टे से अपना सिर और आधा चेहरे ढका हुआ है। उसका आधा चेहरा काफी डरावा दिखाया गया। वहीं पोस्टर के बैकग्राउंड में एक बच्ची की आवाज सुनाई दे रही है जो लोरी गा रही है। ‘छोरी’ का यह पोस्टर हॉरर फिल्मों के शौकीन दर्शकों को काफी पसंद आ सकता है। अमेजन प्राइम वीडियो ने पोस्टर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।
दर्शक और नुसरत भरूचा के फैंस फिल्म ‘छोरी’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बात करें नुसरत भरूचा की अन्य फिल्मों की तो वह जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं नुसरत भरुचा जल्द रामसेतु में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की अहम भूमिका होगी। इसके अलावा वह फिल्म ‘जनहित में जारी’ में भी नजर आने वाली है।
फिल्म ‘जनहित में जारी’ नुसरत भरुचा की एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें वह कॉन्डम सेल्स एग्जीक्यूटिव की भूमिका निभाती दिखाई देंगीं। नुसरत भरूचा आखिरी बार फिल्म नेटफ्लिक्स पर शॉर्ट फिल्मों की सीरीज अजीब दास्तां में नजर आई हैं। इस सीरीज में उन्होंने खिलौना शॉर्ट फिल्म में काम किया था। फिल्म में नुसरत भरुचा ने एक नौकरानी का किरदार निभाया था।