Thursday, June 8News

अंकिता लोखंडे जल्द लेने जा रही हैं विक्की जैन के संग फेरे

मुंबई. टीवी से बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों सिनेमा से दोनों से दूर हैं. लेकिन बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद विक्की जैन के साथ रिश्ते में आईं अंकिता अब शादी के लिए बिलकुल तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की. उन्होंने खुद खुलासा किया जल्द ही वह दुल्हन बनने जा रही हैं.

‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे विक्की जैन के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनों की शादी कब होगी ये फैंस जानना चाहते हैं. हाल ही में उन्होंने ‘बॉलीवुड बबल’ से खास बातचीत की.

उन्होंने बताया कि मेरे लिए प्यार एक जरूरत है. जैसे मेरे लिए खाना जरूरत ठीक उसी तरह मेरी जिंदगी में प्यार की भी जरूरत है.

अंकिता ने आगे कहती हैं कि मैं कहीं भी जाऊं या काम कर रही हूं, तो मेरा पार्टनर मुझे साथ चाहिए बाकी दुनिया से मुझे लेना देना नहीं है.

अगर हम दोनों साथ बैठकर चाय भी पी रहे हैं तो मेरे लिए वही काफी है. मेरे पार्टनर के साथ बिताए हर पल मेरे लिए खास है.

अपनी शादी पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा,’किसी भी लड़की के लिए शादी एक बेहद खूबसूरत एहसास होता है. मैं भी अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित हूं.

मुझे उम्मीद है कि वो दिन जल्द आ रहा है. मैं जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हूं’.

अपनी शादी को लेकप उन्होंने लिखा, ‘मेरी शादी जयपुर या जोधपुर में होगी. हालांकि, अब तक कोई प्लानिंग नहीं है, लेकिन मैं राजस्थानी अंदाज में ही शादी करना चाहती हूं.’

अंकिता लोखंडे ने आखिर में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में भी बात की. अंकिता ने सुशांत को अपना फेवरेट स्टार बताया और कहा कि मैंने और सुशांत ने सीरियल पवित्र रिश्ता में साथ काम किया है, और वो मेरे फेवरेट स्टार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial