Friday, June 9News

विराट के अलावा भी ये टेस्ट स्पेशलिस्ट झेल रहे हैं शतक का सूखा, जानिए कौन हैं ये खिलाड़ी

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लंबे समय से शतक ना लगा पाने के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। ऐसा नहीं है कि विराट खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, वह रन तो बनाते हैं लेकिन अपनी क्षमता के अनुसार पारी को विराट रूप देने में नाकाम हो रहे हैं। विराट के सभी फैंस को विराट के बल्ले से शतक का इंतज़ार है, लेकिन ऐसा नहीं है कि वहीं ऐसे लौते भारतीय खिलाड़ी हैं जो शतक के सूखे से गुजर रहे हैं। तो आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे भारतीय टेस्ट क्रिकेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों पर जिनके शतक का सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को इंतज़ार है।

हिटमैन के बल्ले से हैं शतक का इंतजार

vvs laxman disappointed with rohit sharma: VVS Laxman Very disappointed  with Rohit Sharma shot selection; Rohit Sharma gets dismissed on pull shot; रोहित  शर्मा को कहीं पंसदीदा शॉट ही न ले डूबे...

सबसे पहले बात करते हैं इंडियन क्रिकेट टीम के हिट मैन उफ्फ रोहित शर्मा के बारे में। रोहित लिमिटेड ओवर क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक जड़ चुके है और ऐसा करने वाले वह विश्व क्रिकेट में एक लौते खिलाड़ी है, लेकिन बड़ी पारी खेलने में माहिर ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अपनी पिछली 10 पारियों में एक बार भी सेंचुरी नहीं लगा सके हैं। टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने अपना अंतिम शतक इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था, जहां उन्होंने 161 रनों की पारी खेली थी।

उपकप्तान भी झेल रहे हैं शतक का सूखा

Ajinkya Rahane hit 10th test century against West Indies in first test match

अब बात करते हैं टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के बारे में। टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे मीडिल ऑर्डर की रीड की हड्डी हैं। अजिंक्य ने कई बार भारतीय टीम को मुश्किलों से निकाला है, लेकिन उपकप्तान भी अपनी पिछली 16 पारियों में सेंचुरी पूरी करने में जुझते नज़र आए है। रहाणे ने आखिरी सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई थी, जिसके बाद से रहाणे सेंचुरी नहीं लगा सके हैं।

विराट की विराट पारी का इंतजार

घटिया प्रदर्शन के बाद जिसे टीम से निकाला गया, वो बन गया विराट कोहली का भी  बॉस | Australian cricketer and ipl virat kohli royal challengers bangalore  rcb head coach simon katich

अब बात करते हैं इंडियन टीम के कैप्टन विराट के बारे में। चेंज मास्टर के नाम से मशहूर विराट के नाम काफी सारे रिकॉर्ड हैं। विराट अपने करियर में अब तक 70 शतक भी लगा चुके हैं, लेकिन फिलहाल विराट शतक के सूखे से गुजर रहे हैं। विराट ने पिछली 17 पारियों में एक बार भी शतक नहीं लगा सके हैं। विराट ने अपना लास्ट शतक दो साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेलते हुए लगाया था।

टेस्ट स्पेशलिस्ट पुजारा को भी बनानी है सेंचुरी

Cheteshwar Pujara was the only player between India's defeat and draw,  Cummins told this to Karthik - 'भारत की हार और ड्रॉ के बीच एक ही खिलाड़ी था  चेतेश्वर पुजारा', कमिंस ने

चेतेश्वर पुजारा, इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम की दीवार माने जाने वाले क्रिकेटर पुजारा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वैसे तो पुजारा टेस्ट स्पेशलिस्ट बैट्समैन हैं, लेकिन बिता समय उनके लिए भी कुछ खास नहीं रहा है। पुजारा ने अपना आखिरी शतक दो साल पहले बनाया था। जिसके बाद से वह 34 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन पुजारा के शतक का सूखा खत्म नहीं हो पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial