Saturday, May 27News

गर्मियों के मौसम में चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए लगाएं ये 4 होममेड फेस पैक

सुंदर और चमकदार त्वचा हर कोई चाहता है। लेकिन गर्मियों में चिलचिलाती धूप और सनबर्न की वजह से चेहरे की पूरी रौनक ही गायब हो जाती है। ऐसे में बाजार में मौजूद प्रोडक्ट्स से अच्छा है कि आप घर पर बनाए गए कुछ फेस पैक का इस्तेमाल करें। ये फेस पैक आपकी स्किन में नेचुरली खूबसूरती लेकर आएंगे। साथ ही आपकी त्वचा गर्मियों में भी ग्लोइंग बनी रहेगी। जानिए गर्मियों में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए घरेलू फेस पैक।

खीरे का लगाए फेस पैक

गर्मियों में खीरा जितना खाना सेहत के लिए लाभदायक होता है उतना ही इसे चेहरे पर लगाना भी लाभकारी होता है। खीरे की तासीर ठंडी होती है। ऐसे में अगर आप इसे चेहरे पर लगाएंगे तो ये आपके चेहरे को ठंडक देने के साथ-साथ उसे ताजगी भी देगा। इस पैक को बनाने के लिए आप बस खीरे को धो लें और फिर कद्दूकस से घिस लें। अब घिसे हुए खीरे को फेस पर लगा लें। ऐसे करने से त्वचा में नमी बनी रहेगी। इसके साथ ही चेहरे से डेड सेल्स भी निकल जाएंगे और चेहरे पर निखार आ जाएगा।

चुकंदर फेस पैस

चुकंदर शरीर में ना केवल खून बढ़ाने का काम करता है बल्कि चेहरे पर ग्लो भी लाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप बस चुकंदर को उबाल लें। इसके बाद अच्छे से मैश करें। अब इसमें केओलिन पाउडर को मिलाएं और इसे फेस पर लगाएं। चेहरे पर इसे करीब 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने से चेहरे का रंग साफ होगा और चेहरे पर ग्लो भी आएगा।

दूध और शहद का फेस पैक

इस फेस पैक में आपको खीरा भी मिलाना होगा। इसके लिए आप बस खीरे को कद्ददूकस कर लें। अब इसमें दूध और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने तक इस फेस पैक को चेहरे पर लगाए रखें। ऐसा करने से त्वचा कोमल बनी रहेगी और चेहरे पर निखार नजर आएगा।

गुलाब की  पंखुड़ियां और बादाम

बादाम और गुलाब की पंखुड़ियों  से बना फेस पैक भी चेहरे के लिए बेहतरीन होता है। इसके लिए बस आप बादाम को पीस लें। अब इसमें गुलाब की पंखुड़ियां मिलाएं। इसके साथ ही शहद और पुदीने के रस की कुछ बूंदे मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्लो आएगा। इसके साथ ही चेहरे की नमी भी बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial