
नई दिल्ली। क्लर्स के सुपरहिट रियलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 11वां सीजन की विनिंग ट्रॉफी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपने नाम कर लिया है। इस मौके पर फिल्म क्रिटिक सलिल कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने बधाई दी। वहीं बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन बिजलानी का पूरा परिवार भी उनकी जीत का जश्न मना रहा है। अर्जुन बिजलानी की पत्नी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अर्जुन परिवार के साथ पार्टी करते दिखाई पड़ रहे हैं। अर्जुन की पत्नी ने मेहमानों और ट्रॉफी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर चारों तरफ बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। फैंस ने सोशल मीडिया पर अर्जुन बिजलानी को ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की जीत के लिए पोस्ट शेयर करना शुरू कर दिया है। खबरों के मुताबित शो के फिनाले एपिसोड में अर्जुन बिजलानी और दिव्यांका त्रिपाठी के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। हालांकि अर्जुन बिजलानी ने फिनाले एपिसोड में किस कंटेस्टेंट को मात दी है इस बात की जानकारी तभी मिल सकेगी जब ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 11’ के फिनाले एपिसोड का प्रसारण टीवी पर किया जाएगा। बता दें कि इस बात के कयास शुरू से ही लगाए जा रहे थे कि इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी का सीजन की ट्रॉफी अर्जुन अपने नाम करने वाले हैं।