Friday, May 26News

पूर्वांचल में होने वाली सेना की भर्ती कोरोना महामारी के चलते टाल दी गई

छह सितंबर से होने वाली सेना भर्ती कोरोना महामारी को देखते हुए टाल दी गई है, हालांकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थीयों के लिए 20 अगस्त तक का मौका भी दिया गया है,

सेना भर्ती के निदेशक कर्नल सिद्धार्थ बसु ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते यह निर्णय लिया गया है। कनर्ल ने बताया कि युवक अपना रजिस्ट्रेशन संभाल कर रखें। क्योंकि इसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर भर्ती के लिए जो भी दिनाँक निर्धारित किया जाएगा उसमे अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। ज्ञात हो कि 6 सितंबर से सेना की भर्ती शुरू होने वाली थी जो 30 सितंबर तक चलने वाली थी।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में जिलेवार सेना भर्ती में वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर,सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, संत रविदासनगर, बलिया,मऊ, देवभूमि देवरिया, और गोरखनाथ बाबा की नगरी गोरखपुर के अभ्यर्थी भाग लें सकेंगे।

सेना भर्ती के निर्देशक कर्नल सिद्धार्थ बसु ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस समय सेना भर्ती का कार्यक्रम कुछ समय के लिए हटाया गया है, जल्द ही अगली तिथि बतायी जाएगी, हालांकि जो अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा लिए है वो अपना रजिस्ट्रेशन संभाल के रक्खे, उसी रजिस्ट्रेशन के आधार पे उनको जल्द ही घोषित होने वाली तिथि पे मौका दिया जाएगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial