
गुजरात । गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 20 सितंबर पूर्णिमा के शुभ अवसर पर राज्य सरकार के नए मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों ने कार्य भार सम्भालते ही सर्वप्रथम राष्ट्र गौरव संयम भूषण चतुर्थ पट्टाचार्य श्री सुनीलसागर जी गुरूराज के रजत संयम वर्ष के उपलक्ष्य में युवासंघ भारत व श्री समाज गांधीनगर द्वारा हो रहे जन हितैषी कार्य के पोस्टर ,आचार्य श्री के जीवन चरित्र पर आधारित महाविज्ञ ग्रन्थ का विमोचन व अहिंसा- शांति-त्याग-तपस्या के जीवंत स्वरूप पूज्य गुरुदेव का स्मरण पूर्वक वन्दन करके अपने प्रशासनिक कार्यो का शुभारंभ किया।
श्री जीतू भाई वघानी,कुबेर भाई डिंडोर,निमिषा बेन सुथार,अरविंद जी रैयाणी, देवा भाई मलाम ,जीतू भाई चौधरी व राजेंद्र जी त्रिवेदी सहित कुल 11 मंत्रिजन इस शुभ पुण्यकार्य के सहभागी बने साथ ही आगामी 26 सितंबर को श्री सुनीलसागर युवासंघ भारत की शाखा गांधीनगर द्वारा अहमदाबाद मेहसाणा हाइवे पर पद विहारी सन्तो की सुरक्षा व वाहन चालकों में इस हेतु जागरूकता लाने के लिए जो सन्देश पूर्वक मिष्ठान पैकेट वितरित किये जाने है इसके पोस्टर का भी विमोचन किया गया। सज्जन श्रेष्ठी श्री डॉ बी.के.जैन साहब,अरविंद जी शाह,अरुण गांधी के नेतृत्व में गांधीनगर जैन समाज के युवा मित्रो ने समस्त मंत्रिमंडल गुजरात सरकार का अभिनन्दन किया। इसके साथ ही मंत्री श्री कुबेर जी डिंडोर ने अपने गुरु सम बड़े भाई डॉ बी.के.जैन साहब जी के चरण छू कर विनय प्रकट किया।
शब्दसुमन-शाह मधोक जैन चितरी
नमनकर्ता-सकल दिगम्बर जैन समाज गांधीनगर