
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर बीते कुछ दिनों में काफी गंभीर आरोप लगाए गए है, पहले सूत्रो का हवाला देते हुए ऐसी खबरे सामने आई जिसमें विराट सिलेकटर्स से साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को उपकप्तानी से हटाने की मांग कर रहे थे। अब हाल ही में न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद विराट की बोर्ड सचिव जय शाह से शिकायत की थी। अब इस मामले पर खुद भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन सामने आए है और उन्होंने आईएएनएस की रिपोर्ट पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर करते हुए आईएएनएस पर तंज कसा और कहा, ‘मैं फेक न्यूज नाम के हैंडल की तलाश कर रहा हूं, यह गपशप के लिए सुपर मजेदार हुआ करता था। ओ हां, थैंक्यू दोस्तों। मुझे मिल गया। मैंने अभी सुना है कि उन्होंने अपना नाम बदल लिया है और अब उन्हें आईएएनएस कहा जाता है और कुछ अन्य भी उनसे कोट्स लेते हैं। बहुत मजेदार।’

अश्विन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को शेयर कर यह तो साफ कर दिया है कि आईएएनएस के सूत्र और रिपोर्ट विराट अश्विन कॉन्ट्रोवर्सी मामले में कितने सही थे। बता दें कि इससे पहले न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान विराट ने अश्विन से कहा था कि वह खेल के प्रति फोकस नज़र नहीं आ रहे हैं। जिसके बाद अश्विन ने बीसीसीआई बोर्ड सचिव जय शाह को बताया कि विराट ने अपने रवैये से उन्हें असुरक्षित महसूस कराने का प्रयास किया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में कप्तान विराट युजवेंद्र चहल को शामिल करना चाहते थे, लेकिन सिलेक्टर्स ने अश्विन को स्कवॉड का हिस्सा बनाया। जिसके बाद विराट ने कप्तानी से हटने का फैसला कर लिया।
जानकारी के लिए बता दें कि अश्विन ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए आईएएनएस की इस रिपोर्ट के कारण उन्हें फेक न्यूज हैंडल बताया है। विराट ने हाल ही में अपने वर्क लोड को मैंनेज करने के लिए टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। जिसके बाद से ही तरह-तरह की खबरे वायरल हो रही हैं, लेकिन किसी भी खबर को साबित नहीं किया जा सका है।