मारहरा – एक तरफ जलेसर में करीब एक दर्जन अवैध क्लीनिकों पर कार्यवाही कर जिला चिकिसाधिकारी लूट रहे वाह वाही। वहीं जनपद के मारहरा में चल रहे अवैध क्लीनिकों को दिया जा रहा संरक्षण।
मारहरा में चलने वाले अवैध क्लीनिकों के संबंध में स्थानीय लोग कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को करा चुके हैं अवगत।
इन थैलाछप डॉक्टर्स के पास नहीं कोई डिग्री नहीं कोई रजिस्ट्रेशन और नहीं खाता न वही जिस मरीज को मूर्ख बना दें वही सही।
क्या जिला चिकित्साधिकारी एटा जिला को संभालने में हो रहे हैं नाकाम सिद्ध।
लगभग 7 दुकान है हनुमान चौक पर है मौजूद सूबे की सरकार जीरो टॉलरेंस की तो बात करती है वही इसके ठीक विपरीत जिला चिकित्साधिकारी एटा बैठे मौन नियमों एवं आदेशों को ताख पर रखकर उड़ा रहे धज्जियाँ।
देखने वाली बात ये होगी क्या संबंधित अधिकारी करेंगे कठोर कार्यवाही या दिया जाएगा संरक्षण।
रिपोर्ट अंशुल कुमार
न्यूज़ पोर्ट