Saturday, June 10News

विराट और शास्त्री की इस हरकत पर बीसीसीआई करेगी पूछताछ

इंडिया इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट भारत के नाम रहा। ओवल टेस्ट जीतकर भारत ने यह पक्का कर लिया है कि अब वह इस सीरीज में हार नहीं सकता। लेकिन ओवल टेस्ट से पहले हेड कोच रवि शास्त्री के कोविड पॉजिटिव होने की खबरे सामने आई थी, अब उससे ही जुड़ी एक खबर ओर सामने आ रही है जो कि कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री की मुश्किले बढ़ा सकती है। खबरों के अनुसार ओलव टेस्ट से पहले शास्त्री और विराट एक इवेंट में शामिल हुए थे, जिसके संबंध में अब बीसीसीआई उन दोनों से पूछताछ कर सकती है। खबरों के अनुसार ये भी सामने आ रहा है कि दोनों में से किसी ने भी इवेंट में शामिल होने की इजाजत ईसीबी यानि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से नहीं ली गई थी।

इस मामले पर बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था, “इस पूरे मामलें में विराट और शास्त्री से बात हो सकती है और जवाब मांगा जा सकता है। इवेंट की तस्वीरे बीसीसीआई के साथ शेयर की गई हैं। इस इवेंट के चलते बोर्ड को शर्मिंदा होना पड़ा है। चौथे टेस्ट के बाद कोच और कप्तान से इसको लेकर बात की जाएगी। इसके अलावा टीम मैनेजर गिरीश डोगरे के रोल की भी इसमें जांच की जाएगी बीसीसीआई इस पूरे मामले में ईसीबी से संपर्क में है और चाहता है कि सीरीज के बचे हुए टेस्ट में ऐसी कोई घटना ना हो।“उन्होंने बात करते हुए आगे कहा कि, अभी सब बस इतना चाहते हें कि रवि शास्त्री जल्द से जल्द रिकवर हो जाएं। बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप टीम सिलेक्शन को लेकर एक मीटिंग होनी है। हो सकता है इस मीटिंग में से मुद्दे को उठाया जाए।“

जानकारी के लिए बता दें कि ओवल टेस्ट से पहले रवि शास्त्री की कोविड19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद रवि शास्त्री समेत बॉलिंग कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच श्रीधर और फिजियोथेरपिस्ट नितिन पटेल को रवि शास्त्री के साथ क्लोज कॉन्टैक्ट में आने के कारण आइसोलेशन में रखा गया है। यह लोग टीम इंडिया के साथ पांचवें टेस्ट के लिए मैनचेस्टर नहीं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial