Wednesday, May 31News

बंगाल और असम का चुनावी रण

पहले चरण में 77 सीटों पर मतदान, मिदनापुर में दो जगहों पर हिंसा की खबर

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और असम की कुल 77 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से पहले चरण की वोटिंग जारी है। इनमें बंगाल की 30 और असम की 47 सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक यानी शुरुआती 2 घंटे में बंगाल में 7.72 प्रतिशत और असम में 8.84 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

मिदनापुर में दो जगहों पर हिंसा की खबर

पूर्वी मिदनापुर के भगवानपुर विधानसभा इलाके के सतसतमल में फायरिंग की घटना हुई है। इसमें दो सुरक्षाबल घायल हो गए। बीजेपी के जिला अध्यक्ष अनूप चक्रवर्ती ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इलाके के लोगों को डराने की कोशिश की जा रही है। वहीं पश्चिमी मिदनापुर के सालबोनी में माकपा उम्मीदवार सुशांत घोष पर हमले की खबर है। यहां भी टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगा है। मिदनापुर की जिन 13 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, इन पर टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी का दबदबा माना जाता है।

100 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा

असम में पहले चरण में ही मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मैदान में हैं। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने वोट डालने से पहले डिब्रूगढ़ की बोगा बाबा मजार पर प्रार्थना की। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा 100 से ज्यादा सीटें जीतेगी। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने वोट डालने से पहले डिब्रूगढ़ की बोगा बाबा मजार पर प्रार्थना की। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा 100 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

77 सीटों पर कुल 455 प्रत्याशी

बंगाल और असम की 77 सीटों पर कुल 455 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों राज्यों में मिलाकर 1.54 करोड़ मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बंगाल में पिछले कुछ दिनों में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद चुनाव आयोग भी सख्त नजर आ रहा है। दोनों राज्यों में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है। बंगाल में केंद्रीय पुलिस बल की 730 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक कंपनी में 100 पुलिसकर्मी हैं। यानी बंगाल में पहले फेज के दौरान सुरक्षा की कमान 73,000 पुलिसकर्मियों के हाथों में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial