सीएम ममता बनर्जी पर बरसे पूर्वी मिदनापुर के कांथी में रैली कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी
मिदनापुर/बंगाल। पीएम नरेंद्र मोदी आज बंगाल में पूर्वी मिदनापुर के कांथी में रैली कर रहे हैं। सूत्रों से जानकारी मिली के अनुसार शुभेंदु अधिकारी के परिवार का एक और सदस्य पीएम मोदी की इस रैली के दौरान बीजेपी में शामिल हो सकता है। माना जा रहा है कि तमलुक लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद दिव्येंदु अधिकारी पीएम मोदी के साथ मंच पर शामिल हो सकते हैं। चुनावी रैली में भारी संख्या में लोग जुटे हैं, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां मंच से पीएम मोदी ने कहा, ‘आजादी के 75 साल के उत्सव में पश्चिम बंगाल का विशेष महत्व है। आजादी की लड़ाई में दिए गए हर योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए पश्चिम बंगाल बीजेपी के संकल्पों का भी अहम केंद्र है।’
बंगाल का किसान नहीं भूल सकता दीदी की निर्ममता
बंगाल में पीएम मोदी ने कहा, ‘केंद्र सरकार हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए काम कर रही है। लेकिन तृणमूल की सरकार ने यहां ये भी नहीं होने दिया। टीएमसी सरकार को आपकी चिंता नहीं है। बहनों-बेटियों के सशक्तिकरण के लिए जो काम केंद्र की बीजेपी सरकार कर रही है, उसे डबल इंजन की सरकार कई गुना बढ़ाने वाली है। बंगाल का किसान भूल नहीं सकता कि कैसे दीदी ने निर्ममता दिखाई है। दीदी ने आपको पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा।
बंगाल का विकास ही हमारा संकल्प
बंगाल में पीएम मोदी बोले, ‘बंगाल का विकास, यहां के लोगों का विकास, बीजेपी का संकल्प है। बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम जी-जान से जुट जाएंगे, ये वादा करने मैं आया हूं। बीजेपी का संकल्प, बंगाल के गरीब से गरीब तक, हर क्षेत्र तक विकास पहुंचाने का संकल्प है। बीजेपी- हर स्कीम को स्कैम मुक्त करेगी। कट, कमीशन पर रोक लगाएगी। बीजेपी- लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधा लाभ देने के लिए कदम उठाएगी। कोई बिचौलिया नहीं, कोई तोलाबाज नहीं।’
अम्फान की राहत किसने लूटी?
कांथी में पीएम मोदी ने कहा, ‘दीदी, आज पश्चिम बंगाल पूछ रहा है, कि अम्फान की राहत किसने लूटी? गरीब का चावल किसने लूटा? अम्फान के सताए लोग, आज भी टूटी हुई छत के नीचे जीने को मजबूर क्यों हैं। जब जरूरत होती है तब दीदी दिखती नहीं, जब चुनाव आता है तो कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे! यही इनका खैला है। पश्चिम बंगाल, यहां का बच्चा-बच्चा, ये खैला समझ गया है।’
ममता बनर्जी की तीन रैलियां
सीएम ममता बनर्जी आज बांकुड़ा जिले में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी। पहली जनसभा दोपहर 12 बजे विष्णुपुर में, दूसरी जनसभा दोपहर 1:15 बजे ओंदा में और दोपहर 2:15 बजे बांकुडा में जनसभा को संबोधित करेंगी।