Saturday, June 10News

भारत रोड नेटवर्क क्यूब हाइवेज को बेचेगी गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे में हिस्सेदारी

बीआरएनएल ने क्यूब हाइवेज के साथ किया समझौता

नई दिल्ली। भारत रोड नेटवर्क लि. (बीआरएनएल) ने अपने भागीदारों के साथ मिलकर क्यूब हाइवेज के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत बीआरएनएल गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे प्राइवेट लि. में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी। इस सौदे से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी कर्ज में कमी लाने तथा राजमार्ग क्षेत्र में कारोबार के विस्तार के नए अवसरों पर करेगी। बीआरएनएल ने एक बयान में कहा कि उसने उत्तर प्रदेश में पथकर वाली सड़क परियोजना में मालिकाना हक हस्तांतरित करने के लिये अपने भागीदारों के साथ मिलकर क्यूब हाइवेज के साथ समझौता किया है।


फिलहाल कंपनी की इसमें 39 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस सौदे में उपक्रम का कुल मूल्य 1,600 करोड़ रुपये तक आंका गया है। शेयर खरीद समझौते के तहत कंपनी गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे प्राइवेट लि. में पूरी हिस्सेदारी बेचेगी। यह विशेष उद्देश्यीय कंपनी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर गाजियाबाद से अलीगढ़ के बीच 126 किलोमीटर लंबी पथकर सड़क परियोजना के विकास, परिचालन और रखरखाव कर रही है। सौदा नियामकीय मंजूरी और अन्य शर्तों पर निर्भर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial