
नई दिल्ली। भवानीपुर उपचुनाव के प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला हुआ। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप लगाए हैं। यहां चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष को कथित रूप से टीएमसी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। हालात इतने बिगड़ गए कि दिलीप घोष के गनर को पिस्टल लहरानी पड़ गई। चुनाव आयोग इस घटना पर राज्य सरकार से 4 बजे तक रिपोर्ट मांगी है। हमले में कथित रूप से बीजेपी के युवा मोर्चा के दक्षिण कोलकाता के अध्यक्ष मुकुंद झा घायल हो गए। उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर में 30 सितंबर को उपचुनाव होने वाले हैं। बता दें यहा से टीएमसी की दिग्गज ममता बनर्जी का मुकाबला बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल से है। प्रचार के लिए दोनों उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
कि भवानीपुर सहित तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर आज अंतिम प्रचार का दिन है. प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने यहां ममता बनर्जी को रोकने के लिए अपने 80 नेताओं को मैदान में उतारा था, लेकिन भवानीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगा है.