नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आज कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 2 का टीजर अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये टीजर रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है. फैंस इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. टीजर में कार्तिक किसी गुंबद पर बैठे दिख रहे हैं. कार्तिक आर्यन के लुक की बात करें तो वह आंखों में चश्मा लगाए, गले और हाथों में माला पहने, जींस टी-शर्ट के साथ काला चश्मा लगाए दिख रहे हैं. इसके साथ ही आस पास चील उड़ती दिख रही हैं.
अगर टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत के चांद को दिखाते हुए होती हैं और फिर अंधेरे से एक दम रोशनी में कार्तिक दिखाई देते हैं. इसके बैकग्राउंड में एक अजीब सी आवाज के साथ ही भुल भुलैया के ट्रैक की म्यूजिक सुनाई देगी. टीजर में कार्तिक के चेहरे पर गजब का कांफीडेंस देखने को मिल रहा है.टीजर शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा है कि फिल्म आप नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं