
यूपी। आगरा में एसटीएफ की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल, ताजनगरी आगरा में ट्रको पर फर्जी नंबर डालकर बेचने वाला गिरोह का एसटीएफ की टीम ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन से सात ट्रक बरामद किये गए हैं।
एसटीएफ ने बड़ा खुलासा करते हुए ट्रकों पर फ़र्ज़ी नंबर डालकर उन्हें बेचने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें मैनपुरी निवासी गौतम सिंह और ट्रांस यमुना कालोनी के निवासी राघवेंद्र को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिरों के कब्जे से सात ट्रक और कुछ फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस बारे में एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गिरोह फाइनेंस पर लिए उन ट्रकों को सस्ते दामों पर खरीदता था। जिसकी किश्तें डिफॉल्ट हो गई हों। ट्रक मालिक ने उसकी किश्तों को जमा नहीं किया हो। इसके बाद आगरा में इन ट्रकों के चेसिस व इंजन नंबर बदला जाता था। इसके बाद उसी इंजन और चेसिस नंबर पर फर्जी कागजात तैयार कराकर ट्रकों को बेचा जाता था। गिरोह में शामिल 16 लोगों के खिलाफ एसटीएफ ने मुकदमा दर्ज कराया है।
इसके साथ ही एसटीएफ सीओ दीपक सिंह ने बताया कि बड़े अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हाथ लगी है। यह लोग दूर दराज के क्षेत्रों के ट्रकों जिन की किस्तें बाउंस हो गई हैं उनके चेसिस नंबर बदलकर बेचने का धंधा कर रहे थे। इस गैंग में अभी 16 लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है । इसके साथ ही इस गिरोह की मदद करने के मामले में कुछ आरटीओ कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध पायी गयी है। जिनके खिलाफ एसटीएफ कार्रवाई कर रही है ।