बिजनौर जनपद के नहटौर में रात्रि गश्त करते समय दो पुलिस कर्मियों ने पीर की चुंगी पर शकील फल वाले के ठेले से दो पुलिस कर्मियों ने फल वाले ठेले से 2 पेटी फलों की चोरी कर ली इसमें चोरी करते पुलिसकर्मी कैमरे में कैद हो गए
आपको बता दें कि पूरा मामला नहटौर थाना पीर की चुंगी का है जिसमें दो पुलिस वाले फल चुराते हुए सीसी कैमरे में कैद हो गए जिस पर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने मामला संज्ञान मैं लेते हुए चाहल पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया