
नई दिल्ली। गुजरात में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। विजय रुपाणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और पार्टी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह संगठन के लिए काम करेंगे। पिछले महीने ही सीएम रुपाणी ने सीएम के तौर पर 5 साल पूरे किए थे. अब उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने कहा कि अब उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वह उसको पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम रहते हुए उन्हें गुजरात की जनता का भरपूर समर्थन मिला। गुजरात के विकास में योगदान करने का भी उन्हें मौका मिला. उन्होंने कहा कि गुजरात विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है। गुजरात में अगले साल दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके पहले विजय रुपाणी का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया जाना काफी अहम माना जा रहा है। विजय रुपाणी के बाद नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।