
बिग ब़ॉस के 15वें सीजन के पहले हफ्ते से ही कंटेस्टेंट्स का फिजिकल एग्रेशन देखने को मिल रहा है। कभी बहस तो कभी तीखी नोकझोंक इस बार के सीजन में आम बात है। सलमान खान और बिग बॉस की डांट भी इन घरवालो को नहीं सुधार पाई। बीते दिन भी कुछ ऐसा हुआ जिससे हड़कंप मच गया। घरवालों के नियम तोड़ने के कारण सजा के तौर सबको ही जंगलवासी बना दिया गया। इसी बीच एक टास्क के दौरान करण कुंद्रा ने प्रतीक सहजपाल को उठाकर पटक दिया।
दरअसल पूरी बात यह है कि प्रतीक-करण में लड़ाई हुई। लेटेस्ट एपिसोड में हुआ ये कि सभी कंटेस्टेंट्स ने दोबारा बिग बॉस नियमों को तोड़ा और इसकी वजह से बिग बॉस ने ‘जंगलवासियों’ के किचन की गैस सप्लाई बंद कर सभी सुविधाओं से वंचित कर दिया। इसके अलावा सभी को टीम में बांट कर एक टास्क दिया। इस टास्क को जीतने वाले कंटेस्टेंट्स मुख्य घर के अंदर जाएंगे। ‘कागज काटने’ के टास्क में प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा के हाथ से कागज छिनने की कोशिश करते हैं। करण अपना पहले बचाव करते हैं हालांकि वह कामयाब नहीं हो पाते हैं। ऐसे में दोनों के बीच लड़ाई हो जाती हैं। इस दौरान करण प्रतीक को उठाकर फ्लोर पर पटक देते हैं। जय भानुशाली ने इस पर आपत्ति जताई क्योंकि जय और प्रतीक एक ही टीम का हिस्सा थे। वहीं तेजस्वी प्रकाश ने करण का समर्थन किया और एक्टर का बचाव करती देखी गई।