
जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे ही बिग बॉस 15 सहायक एपिसोड दिलचस्प होता नजर आ रहा है। टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस में आए दिन नए- नए ट्विस्ट आ रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस कैप्टंसी टास्क की अनाउंसमेंट करेंगे। घर के अंदर या टास्क शुरू हो चुका है इस टास्क के लिए कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांट दिया गया है।पहली टीम में उमर रियाज, विशाल कोटियान, अकासा सिंह, जय भानुशाली और अफसाना खान हैं और दूसरी टीम में प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, तेजस्वी प्रकाश, मायशा अय्यर, सिम्बा नागपाल और राजीव अदातिया हैं। इस टास्क का संचालन करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी हैं।
बता दें कि इस टास्क में टीम ए को लेटर बॉक्स में बैठना है और दूसरी टीम को उन्हें उस लेटर बॉक्स से हटाना है। इसके लिए विरोधी टीम उन्हें कैसे भी टॉचर कर सकती है। टॉस्क के दौरान अफसाना को टॉर्चर करने के बाद तेजस्वी की भी तबीयत खराब हो जाती है। टास्क के दौरान चेहरे पर लगा पाउडर तेजस्वी इनहेल कर लेती हैं जिसकी वजह से वह खांसना शुरू कर देती हैं।
खांसते-खांसते उनकी तबीयत काफी खराब हो जाती है।उनका खांसना रुकता ही नहीं है. जिसके बाद घरवाले उनके लिए मेडिकल हेल्प की मांग करते हैं। करण कुंद्रा लाइव फीड में तेजस्वी को गोद में उठाते हैं और मेडिकल हेल्प के लिए लेकर जाते हैं।
बता दें कि दूसरी टीम मेंबर्स को लेटर बॉक्स से बाहर निकालने के लिए तेजस्वी प्रकाश ने तबीयत खराब होने का नाटक किया था जिससे दूसरी टीम मेंबर लेटर बॉक्स से निकलकर उन्हें देखने के लिए बाहर आ जाए। लेकिन तेजस्वी प्रकाश का ये प्लान फेल होता हुआ ही नजर आ रहा है क्योंकि दूसरी टीम अपने लेटर बॉक्स से बाहर नहीं आई है।लाइव फीड में तेजस्वी प्रकाश को करण कुंद्रा और उनकी बाकी टीम मेंबर से इस सिलसिले में बात करते हुए देखा गया। तेजस्वी अपनी टीम से पूछती में नजर आई थी उनकी परफॉर्मेंस कैसी थी? इसी के साथ में जोर से खाते हुए हंस भी रही थी।