Sunday, May 28News

सोनभद्र की घोरावल विधानसभा में हुआ भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन

घोरावल विधायक के आवास परिसर में रहा जमावड़ा बुद्धिजीवियों का

सोनभद्र। प्रबुद्ध समुदाय के बिना कोई भी संगठन व सांगठनिक कार्य फलीभूत नहीं हो पाते हैं। आदमी को ऊर्जा विचारों से मिलती है और विचारों के बिना योजना नहीं बन पाती तथा यह सब बातें सम्भव हो पाती हैं प्रबुद्ध व विचारवान व्यक्ति के व्यक्तित्व से। उक्त उद्गार व्यक्त किये प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन के मुख्य अतिथि उर्जामन्त्री रामशंकर पटेल ने। इन्होंने ने घोरावल से सटे राजगढ़ से संदर्भित स्वयं की अभिव्यक्ति प्रकट की जब 2012 के पहले यह विधानसभा राजगढ़ के अंतर्गत आया करता था।इस बाबत इन्होंने कड़ियाँ-28 इलाके की भी विस्तृत चर्चा की जो आज विधानसभा घोरावल में है तो इसके साथ ही ऊर्जा विभाग पर भी इसकी उपलब्धियो की सविस्तार परिचर्चा की।
जिलाध्यक्ष भाजपा सोनभद्र अजीत चौबे ने विधायक डॉ.अनिल कुमार मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष मीरजापुर लालबहादुर सिंह,ओमप्रकाश दुबे व मौजूद महत्वपूर्ण लोगों का आभार ज्ञापित करते हुए प्रबुद्ध सम्मेलन पर प्रकाश डाला और कहा कि प्रबुद्ध कोई एक व्यक्ति, एक जाति या एक समुदाय नहीं होता बल्कि सब समाहित हैं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग।


स्थानीय विधायक जिनके प्रवास-प्रशाल में यह आयोजन सम्पन्न हुआ डॉ.अनिल कुमार मौर्य ने समस्त स्वजनों,परिजनों,अभिजनों के साथ प्रबुद्धवर्ग का स्वागत करते हुए मन्च से योग्यता-दक्षता सँग यश कीर्ति अभिवर्धित करने वाले समुपस्थित समुदाय को शब्दों से महिमामण्डित किया और इसीप्रकार संगठन व सरकार की कीर्ति में उत्तरोत्तर अभिवृद्धि करते रहने की कामना की। अध्यक्षता कैलाश प्रसाद ने की व सफल संचालन ओमप्रकाश दुबे ने किया। मौके पर लालजी तिवारी,राजकुमार चौबे, अजय चतुर्वेदी, हिमांशु कुमार सिंह,सुनील चौबे, अरूण पंडे, घोरावल नगरपंचायत चैयरमैन राजेश कुमार , संजय जायसवाल, अजय सिंह,डॉ.परमेश्वर दयाल पुष्कर , मनीषा राय व बार एसोसिएशन के अधिवक्ता तथा दूर दराज से आये प्रबुद्ध जनों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial