
नई दिल्ली। मथुरा के थाना कोसीकला क्षेत्र के गांव हताना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो पक्षो के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक हताना गांव के रहने वाले रामस्वरूप व रतन के बीच घर के अंदर बने शौचालय के लीकेज को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर लाठी डंडे पथराव और हथियार चल गए।
बता दें कि इस घटना में हवाई फायरिंग की बात भी सामने आ रही है। वहीं इस घटना में बाबूलाल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं दूसरे पक्ष के रतन कल्ला नेता भोला भीम सिंह सहित एक दर्जन लोगों पर हमला करने का आरोप है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।