Thursday, June 8News

गेंदबाजी में कमी रही हार की मुख्य वजह- डेविड वार्नर

चेन्‍नै। आईपीएल 2021 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 10 रनों से जीता। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने पहले गेंदबाजी, फिर बल्‍लेबाजी में गलतियां कीं जिनका खामियाजा उन्‍हें भुगतना पड़ा। SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैच के नतीजे पर निराशा जताई। वॉर्नर का कहना था कि उनकी टीम ने गेंदबाजी ठीक से नहीं की। देशी कप्‍तानों वाली टीमों के बीच हुए पहले मैच में वॉर्नर को हार का मुंह देखना पड़ा।

वॉर्नर ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, “हम गेंदबाजी में अपना प्‍लान ठीक से लागू नहीं कर पाए। बैटिंग के दौरान दो विकेट गंवाने के बाद जिस तरह मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्‍टो ने वापसी कराई, वो शानदार रहा।”

अभी आने वाले समय में काफी मैच खेले जाने हैं : कप्तान वार्नर

SRH के कप्‍तान ने कहा, “मेरा मानना है कि अगर आप ओवरपिच गेंदबाजी करेंगे तो निश्चित ही मार खाएंगे। कोलकाता के गेंदबाजों ने ऐसा नहीं किया और अच्‍छी ऊंचाई पर गेंदबाजी की, इससे उन्‍हें खासी मदद मिली।” वार्नर के मुताबिक, ‘जिस तरह से हमने दो शुरुआती विकेट गंवाए थे, उसके बाद जॉनी और मनीष ने जिस तरह वापसी कराई, वो अच्‍छा था। बल्‍लेबाजी देखें तो हम अच्‍छी लय में हैं लेकिन काफी मैच खेलने हैं।’

वॉर्नर की इस ‘गलती’ ने SRH को पहले मैच में हरा दिया

KKR के कप्तान इयोन मॉर्गन ने मैच के बाद कहा, “जीत से खुश हूं। आज शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों खासकर नीतीश (राणा) और (राहुल) त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी की। गेंदबाजों ने भी अच्छा किया, हम इससे बेहतर शुरूआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे। यह अच्छी टीम के खिलाफ चुनौतीपूर्ण मैच था। हम अपने स्कोर से भी खुश थे।”

कोलकाता के बल्लेबाजों के आगे फीके दिखे हैदराबाद के खिलाड़ी

KKR ने नीतीश राणा (56 गेंद में 80 रन) और राहुल त्रिपाठी (29 गेंद में 53 रन) की धाकड़ बल्‍लेबाजी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे। जवाब में मनीष पांडे (नाबाद 61) और जॉनी बेयरस्टो (55) रन की अर्धशतकीय पारियां काम नहीं आईं और टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी। KKR के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए, जबकि शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial