
सांसद लल्लू सिंह ने 18 प्लस वैक्सीनेशन कार्यक्रम का किया शुभारंभ। जिला महिला अस्पताल सेंटर में किया शुभारंभ। District Hospital, Faizabad City, District Ayodhya.
आपदा की इस घड़ी में भी नेता फीता कट रहे हैं, सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जनता को एक-एक घंटा धुप में खड़ा होना पड़ रहा है। सांसद लल्लू सिंह जी फीता काट रहे हैं उनके पास जिले के जिलाधिकारी महोदय DM Anuj Jha टोपी पहने हुए हैं।