
यूपी। पश्चिमी यूपी के जिलों में झूठी शान के खातिर छोटे भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी। मामला मेरठ के सरधना के इस्लामाबाद मोहल्ले का है। जहाँ यामीन की पुत्री सन्नो अपने दूसरे पति सलीम के साथ श्यामनगर लिसाड़ीगेट में रहती है। सन्नो के पहले पति जानी के लोहड्डा निवासी आसिफ से दो बच्चे आरिश और सिमरन हैं, जोकि नाना यामीन के यहां रहते थे। सिमरन का मोहल्ले के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। भाई ने अपनी बहन को कई बार समझाया कि लेकिन बहन नहीं मानी। इसे लेकर आरिश का कई बार बहन से झगड़ा भी हुआ। पांच दिन पहले सिमरन की मां सन्नो मायके में आई थी। दोनों बहन-भाई को सन्नो समझा रही थी। मगर बुधवार रात आरिश सोया नहीं। परिवार के लोग जब गहरी नींद में थे, तभी वह अपनी चारपाई से उठा। कमरे से तमंचा लाया और सिमरन को गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरिश को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।