
नई दिल्ली। यूपी में पूर्ण बहुमत से ब्राम्हणों के दम पर बीएसपी बनाएगी सरकार पार्टी महासचिव का दावा ।
आज से बीएसपी का ब्राम्हण सम्मेलन शुरु हो गया है। 14 साल बाद फिर से मायावती ने सोशल इंजीनियरिग के जरिेए यूपी विधान सभा चुनाव के लिए ब्रामेहणों को लुभाने का दांव चला है, अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में बीएसपी नेता सतीश चन्द्र मिश्रा ने पूजा पाठ के बाद वादा किया कि अगर बीएसपी की सरकार बनी तो राम का भब्य मंदिर बनाया जोऐगा बहुजन समाज पार्टा सतीश चन्द्र मिश्रा ने ये दावा भी किया 2022 में पूर्ण बहुमत से उनकी सरकार आऐगी.