आगरा। थाना ताजगंज के ग्राम लकावली कलाल खेरिया में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष के दबंग लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक को जहां पेड़ से बांधकर पीटा, वही महिलाओं को पटक-पटक कर पीटा गया।
घटना की वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल होने के दूसरे दिन तेजतर्रार पुलिस कप्तान की पुलिस की नींद टूटी। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई करते हुए आरोपी पक्ष के तीन लोगों को गिरफतार कर लिया है।
इस मामले में जब आगरा शहर के एएसपी रोहन प्रमोद बोत्रे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम सभा की जमीन पर गोबर डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें आरोपी पक्ष द्वारा पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी पक्ष के तीन लोगों को गिरफतार कर लिया है।