Saturday, June 10News

कैबिनेट का हुआ विस्तार, धर्मेन्द्र प्रधान बने शिक्षा मंत्री, 43 मंत्रियों ने ली शपथ

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री परिषद का बुधवार को विस्तार हुआ। इसमें 36 नए चेहरों को शामिल किया गया जबकि 7 वर्तमान राज्य मंत्रियों को पदोन्नत कर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। 8 नए चेहरों को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली। वही शपथ ग्रहण समारोह से पहले हर्षवर्धन समेत कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया। इस मौके पर पीएम मोदी समेत उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर शामिल रहे। आइए आपको बताते हैं किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला पीयूष गोयल को टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। . पीयूष गोयल को टेक्सटाइल मिनिस्ट्री और वाणिज्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई। राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय, नितिन गडकरी को सड़क परिवहन एंव हाईवे मंत्रालय, निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट अफेयर्स, नरेंद्र सिंह तोमर को कृषि मंत्रालय, एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय, अर्जुन मुंडा को जनजातीय मामले एंव राजकुमार सिंह को ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई।
मनसुख मंडाविया को स्वास्थ्य और रसायन व उर्वरक मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास होगी, जोकि पहले डॉ. हर्षवर्धन के पास थी. अमित शाह देश के पहले सहकारिता मंत्रालय की कमान संभालेंगे और पीयूष गोयल रेल मंत्रालय का चार्ज लेकर अश्विनी वैष्णो को दिया गया है.
धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. स्मृति ईरानी अब केवल महिला एवं बाल विकास मंत्री रहेंगी. हरदीप पुरी को पेट्रोलियम और अर्बन डेवलपमेंट मंत्रालय, ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन, पुरुषोत्तम रुपाला को डेयरी व मछली पालन मंत्रालय, अनुराग ठाकुर को खेल और सूचना प्रसारण मंत्रालय, गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय, पशुपति कुमार पारस को फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय, भूपेन्द्र यादव को श्रम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. किरेन रिजिजू संस्कृति और पर्यटन मंत्री, भूपेंद्र यादव पर्यावरण मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल नॉर्थ ईस्ट मामलों और आयुष के मंत्री बनाए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial