
सड़क न बनने पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान
आगरा। राजपुर चुंगी क्षेत्र में सालों से सड़क का इंतजार रहे लोगों का सब्र अब टूटने लगा है। उन्होंने सालों से सड़क न बनाए जाने पर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि हर बार अधिकारी आते है, लेकिन कोरा आश्वासन देकर चले जाते हैं। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सुनवाई नहीं की जाती। इस कारण इलाके के लोग नारकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं।
राजपुर चुंगी शमसाबाद रोड पर मारुति सिटी कॉलोनी है। यहां के लोगों ने रविवार को निकाय चुनाव बहिष्कार को लेकर धरना प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि उनके क्षेत्र की सड़क पिछले पांच साल से नहीं बनी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। पानी भरा रहता है। कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कॉलोनी की रोड नहीं बन सकी है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द सड़क नहीं बनी तो 4 मई को होने वाले चुनाव पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे। जब कोई सु...