
उफनती नदियां, टूटते पुल और गिरते मकान, उत्तराखंड में भारी बारिश से कोहराम
उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच आज नैनीताल जिले के रामगढ़ गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है। कुछ देर हुई बारिश के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया बस्तियों में केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है। बादल फटने से कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश से अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है।
बादल फटने के बाद एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि नैनीताल जिले के रामगढ़ गांव में जहां बादल फटा था, वहां से कुछ घायलों को बचा लिया गया है। अभी कितने लोग मलबे में दबे हो सकते हैं इसकी कोई वास्तविक संख्या का पता नहीं चल पाया है।
वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड के रामनगर से रानीखेत जाने वाले मार्ग पर मोहान में लेमन ट्री रिसोर्ट में कोसी नदी का पानी...