
सोमवार को हुई बारिश ने मचाया तांडव, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं जाम ने बढ़ाई मुसीबत
नई दिल्ली। सोमवार को हुई दिल्ली की बारिश ने जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं दूसरी तरफ कई जगह इस बारिश ने तांडव मचाया। भारी बारिश और तूफान ने दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तबाही मचा दी। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए इस आंधी- तुफान और भारी बारिश ने कई लोगों की जान ली जबकि कई लोग घायल भी हुए। कहीं पेड़ उखड़ गए तो कहीं वाहनों को नुकसान हुआ। वहीं सड़क और यातायात काफी समय तक बाधित रहे। भारी बारिश की वजह से लोगो को काफी समय ट्रैफिक की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली में स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद समेत कई इमारतों में नुकसान देखने को मिला है।
बता दें कि सोमवार की शाम हुई इस जानलेवा बारिश ने अंडरपास ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी। गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली के प्रह्लादपुर अंडरपास में बारिश के कारण जलजमाव हो गया था। तभी पानी जमा होने की वजह से उसमें...