
संसद भवन से बंदर भगाने के लिए सरकार कर रही है कर्मचारियो की नियुक्तियाँ
सरकार ने संसद भवन परिसर से बंदर भगाने के लिए 4 लोगों की नियुक्तियों का एलान किया है.. सुनने में मामला थोड़ा अटपटा सा लगता है लेकिन खबर यही है… दरअसल, संसद भवन के आसपास के क्षेत्रों में बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है। जिससे परेशान होकर संसद सुरक्षा सेवा ने 22 जून को सर्कुलर जारी किया। सर्कुलर के मुताबिक बंदरों के उत्पात को नियंत्रित करने के लिये संसद सुरक्षा सेवा ने चार लोगों को नौकरी पर रखा है। ये सभी चार लोग लंगूर की कॉस्ट्यूम पहनने के साथ साथ उनकी आवाज निकाल कर बंदरो को भगाएंगे।
image credit social media
बता दे कि पहले बंदरों को भगाने के लिये लंगूर को रखा जाता था लेकिन अब इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।संसद सुरक्षा सेवा के सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि खानपान की बची हुई चीजों को कूड़ेदान और खुले में फेंकना बंदरों, बिल्लियों और चूहों को आकर्षित करने का एक प्रमुख कारण हो सकता है। इस...