
एडिशनल एसपी कालू सिंह व सीओ अमित कुमार की निगहबानी में 90 लाख की शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
सोनभद्र। जिले कर्मा थाना इलाके के केकराही में एसओजी टीम सोनभद्र व थाना करमा पुलिस द्वारा एक अन्तरप्रांतीय शराब तस्कर हुआ गिरफ्तार साथ ही एक डीसीएम कंटेनर वाहन से 698 पेटी में 13152 बोतलों में कुल 6582 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब - बीयर बरामद करने में पुलिस पूरी तरह सफल रही। कन्टेनर - वाहन संग अंग्रेजी शराब व बीयर के अनुमानित लागत मूल्य 90 लाख रुपये बताये गए हैं। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ -शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये गए अभियान की सकारात्मक परिणति रही नब्बे लाख के शराब-वाहन की बरामदगी।
अपर पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना करमा पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी तस्करों के विरुद्ध चलाई जा रही के मुहिम के तारतम्य में इसका अनुपालनार्थ। बकायदा इस टीम ने आ...