
90 घंटो से बोरवेल में फंसा है राहुल
तकरीबन 90 घंटो से ज्यादा का वक्त हो चला है और करीब 80 फीट जमीन के नीचे एक मासूम सी जिंदगी फंसी पड़ी है। हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ के जांजगीर की जहां मात्र 10 साल का राहुल एक बोरवेल में फंसा पड़ा है। खुदाई में देखते ही देखते दिन बीत गए और आज पांचवें दिन की भी शुरुआत हो गई है लेकिन राहुल अब तक बोरवेल से बाहर नहीं निकल पाया है. इसे निकालने के लिए लगातार 91 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों सहित 500 से अधिक कर्मी शुक्रवार शाम से चल रहे इस व्यापक बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक राहुल लगातार बोरवेल में फंसे होने के कारण कमजोर पड़ गया है.
राहुल को दिया जा रहा है ऑक्सीज़नः
बता दे कि राहुल को बचाने के लिए ऑक्सीजन सप्लाई किया जा रहा है. अब तक 30 से ज्यादा सिलेंडर का उपयोग किया जा चुका है. राहुल को खाने के लिए केला और जूस ...