
वेजाइना से सफ़ेद पानी आना एक बड़ी बीमारी है ?
Written By : Sushma tomar
महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े बहुत से ऐसे मुद्दे होतें हैं जिनपर कभी खुलकर बात नहीं कि जाती. ये मुद्दा सेक्स (SEX) भी हो सकता है और मासिकधर्म (periods) भी. लेकिन आज हम एक ऐसे मुद्दे पर बात करेंगे जिसे लेकर महिलाओं में भी दो मत बने हुए हैं. ये मुद्दा है वेजाइना से “सफेद पानी” का आना. कुछ महिलाएं सफेद पानी को कोई मुद्दा ही नहीं मानती औऱ बहुत सी महिलाएं ऐसी होती है जो इसे बहुत बड़ी बीमारी मान लेती है.
वेजाइना यानी गुप्तांग से सफेद पानी का आना सभी महिलाओं के साथ एक कॉमन कंडीशन है. लेकिन इसके बारे में ज्यादा किसी को पता नहीं होता. क्योंकि कोई इस पर ध्यान ही नहीं देता. इसका एक कराण ये भी है कि कोई भी महिला सफेद पानी आने के पीछे की वजह तक नहीं जाती. वो नहीं जानती कि सफेद पानी आने के पिछे की कंडीशन क्या क्या हो सकती हैं. और वो ये तो बिल्कुल नहीं जानती की सफेद पानी...