
एयरपोर्ट पर बॉयफ्रेंड संग स्पॉट हुई राखी, मीडिया को देखते ही की ऐसी हरकत
लाइमलाइट में रहना राखी सावंत का शौक हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं क्योंकि आए दिन उनका कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहता हैं। कभी जिम से बाहर आते वक्त तो कभी भाजी खरीदते वक्त वो ऐसा कुछ ना कुछ कर देती हैं कि जो वायरल हो जाता हैं। फिलहाल राखी अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। राखी और आदिल को साथ में देख कर पैपराजी ने उनसे बात करनी चाही. पर राखी का रिएक्शन देख कर बातें हो नहीं पाईं।
दरअसल, हुआ कुछ यूँ कि, राखी को एयरपोर्ट पर आते ही एहसास हुआ कि वो अपना पासपोर्ट घर में ही भूल आई हैं। बस फिर क्या था राखी परेशान होने लगती हैं। हाथ से अपना मुंह छिपाने लगती हैं. राखी का चेहरा देख कर उनके बॉयफ्रेंड आदिल भी परेशान हो जाते हैं। इसके बाद वो अपना बैग आदिल को पकड़ाती हैं और पासपोर्ट ढूंढने लगती हैं। बता दें कि आदिल के प्यार का नशा राखी...