
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों में मूर्तियों के साथ की गई तोड़फोड़
नई दिल्ली। बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिरों पर हमला किया गया। दरअसल यह बवाल तब शुरू हुआ जब फेसबुक पर कुरान का अपमान करने की अफवाह फैलाई गई जिसके बाद कट्टरपंथियों ने दुर्गा पंडालों पर हमला बोल दिया और मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है सोशल मीडिया पर यह मुद्दा ट्रेंड कर रहा है जिस पर यूजर्स की कड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को भी मिल रही है।इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल में भी राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी के नेता और प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस मामले में बांग्लादेश की सरकार से कार्यवाही करने और केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि भारत में जिस तरह से अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं उसी तरह से बांग्लादेश में भी अल्पसंख्यको की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। कुणाल घोष ने ट्वीट कर लिखा, “बांग्लादेश में दुर्गा पूजा प...