
Mumbai Local Trains: मुंबई की ट्रेन फिर पकड़ेगी रफ्तार, 28 अक्टूबर से चलेंगी सभी लोकल ट्रेन
नई दिल्ली। मुंबई में 28 अक्टूबर से सभी लोकल ट्रेन चलने जा रही हैं। मुंबई की ट्रेन्स कोरोना संक्रमण के कारण बंद कर दी गई थी। जिसके बाद अब 4 महीने बाद यह लोकल ट्रेन दोबारा पहले की तरह चलने को तैयार हैं। वहीं इससे पहले अगस्त महीने में उन लोगों को ही लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दी गई थी। जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली थी और उनके पास वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी उपलब्ध था।
बता दें कि कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने के कारण 15 अप्रैल 2021 से दूसरी बार यात्रियों के लिए लोकल ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। जबकि उससे पहले 1 फरवरी को निर्धारित समय के साथ लोगों के लिए ट्रेन की सेवाएं शुरू की गई थी।
...