
सुरजेवाला की फिसली ज़ुबान कहा, माता सीता का हुआ था चीरहरण….
written By : Sushma tomar
ज़ुबान तो ज़ुबान है किसी की भी फीसल सकती है और भाषण देते हुए नेताओं की तो अकसर फीसल जाती है. बीते दिन एक कॉन्फेंस में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के साथ भी यही हुआ. राज्यसभा चुनावों पर बोलते हुए और भाजपा को घेरते हुए सुरजेवाला ने ऐसा बयान दे डाला कि अब सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल है और सुरजेवाला को भी जमकर लपेटा जा रहा है.
viral video from newsroom post
वीडियो में सुरजेवाला कह रहे हैं कि सत्ता बल ईडी, इनकम टेक्स और सीबीआई के भरोसे यहा आएं हैं. पिछले राज्यसभा चुनावों में भी भाजपा के लोगो ने मुँह की खाई थी औऱ इस बार भी वो मुँह की खाएगी. सच जितेगा, बहुमत जितेगा, प्रजातंत्र जितेगा, संविधान जितेगा, कानुन जितेगा, नैतिकता जितेगी और झूठ का आवरण पहने जो लोग, “जैसे एक समय में सीता माता का चीरहरण हुआ था, अब जो प्रजातंत्र का चीरहरण करना चाहते है वो लोग हारेंगे....