Thursday, June 8News

दिल्ली-NCR समेत 8 राज्यों में बारिश होने के आसार

नई दिल्ली: मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार से पश्मिम विक्षोभ के असर की वजह से हिमालयी क्षेत्र प्रभावित रह सकता है !  इसके चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों में हल्की से लेकर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है, वही उत्तराखंड में अगले 72 घंटों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिसका असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे सकता है! इसी के साथ दक्षिण पश्चिम राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिन तक गर्म हवाएं चल सकती हैं! साथ ही महाराष्ट्र के विदर्भ और मध्य प्रदेश में भी 7 से 9 अप्रैल के दरम्यान दिन में लू चल सकती है!

बीते सोमवार को मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है. मासिक औसत अधिकतम तापमान के हिसाब से 121 साल में इस बार तीसरा सबसे गर्म मार्च रहा। महीने के लिए अपनी समीक्षा में मौसम विभाग ने कहा कि 1981-2010 की पर्यावरण अवधि में सामान्य 31.24 डिग्री, 18.87 डिग्री और 25.06 डिग्री की तुलना में पूरे देश के लिए मासिक अधिकतम, न्यूनतम और मध्यवर्ती तापमान क्रमश: 32.65 डिग्री सेल्सियस, 19.95 डिग्री सेल्सियस और 26.30 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने आगे जानकारी दी कि ‘32.65 डिग्री के साथ मार्च 2021 के दौरान अखिल भारतीय औसत मासिक अधिकतम तापमान पिछले 11 साल में सबसे गर्म रहा और पिछले 121 वर्षों में तीसरा सबसे गर्म मार्च रहा. इससे पहले 2010 और 2004 में यह तापमान क्रमश: 33.09 डिग्री और 32.82 डिग्री सेल्सियस रहा था’ इतना ही नही मौसम विभाग ने अपनी पूर्व की रिपोर्ट में कहा कि ‘जनवरी और फरवरी भी मध्यवर्ती और न्यूनतम तापमान के हिसाब से 121 साल में तीसरे और दूसरे गर्म महीने रहे थे।’

जबकि पश्चिम राजस्थान के छिटपुट स्थानों पर ‘भीषण लू’ की स्थिति की थी।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ‘30-31 मार्च के दौरान पूर्वी राजस्थान तथा 31 मार्च को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्रों, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ स्थानों से भी लू चलने की सूचना मिली. मौसम विभाग ने कहा, 30 मार्च को बारीपदा (ओडिशा) में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. हालांकि, अभी यहां एक और सप्ताह तक गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, शहर में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा।

इसी के साथ नजफगढ़, नरेला और पीतमपुरा के मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान क्रमश: 40 डिग्री सेल्सियस, 40.3 डिग्री और 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया । क्षेत्रीय मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि  ‘दिल्ली में 11-12 अप्रैल तक गर्म हवाएं चलने की संभावना नहीं है ।मंगलवार को तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है। हालांकि, आने वाले दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial