● कफन चोर के फर्जी प्रकरण में जैन समाज हुआ लामबंद, पुराने कपड़े के व्यापारी को निर्दोष बताया!
– डॉ अमित राय जैन
आपके संज्ञान में एक विशेष घटनाक्रम यह लाना है कि परसों अचानक मीडिया द्वारा बड़ोत जैन समाज के एक प्रतिष्ठित व्यापारी दुकानदार श्री प्रवीण जैन जोकि करीब 40 वर्षों से पुराने कपड़े का व्यवसाय करते हैं, को किसी साजिश के तहत षड्यंत्र करके ”कफन चोर” साबित करने की कोशिश की गई और बिना किसी जांच पड़ताल के श्री प्रवीण जैन, उनके सुपुत्र श्री ऋषभ जैन, भतीजे श्री आशीष जैन सहित उनकी दुकान के चार कर्मचारियों को एक अपराधिक गिरोह की तरह मीडिया के सामने बागपत पुलिस द्वारा प्रस्तुत किया गया और उनके खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बाकायदा पुलिस अधिकारियों ने उनको अपने पैरों में बिठाकर उनके आगे उनकी दुकान का माल गठरीओं में बांधकर प्रस्तुत किया, जैसे वह बहुत बड़े दुर्दांत अपराधी हो! जबरदस्ती भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं को लगा कर उन पर मुकदमा संख्या 594/21 दर्ज कर दिया गया, जबकि सही तथ्य यह है कि श्री प्रवीण का पिछले करीब 40 वर्षों से पुराने कपड़े का व्यवसाय है और वह उस पुराने कपड़े को विभिन्न व्यापारियों से और आमजन से खरीदते हैं! शमशान में किसी को जलाते हुए उनके पार्थिव शरीर पर परिवार वाले कफन और एक चादर से अलग सभी चादरों को शमशान के कर्मचारी को दान के रूप में दे देते हैं।
वह चादर व महिलाओं के पार्थिव शरीर पर डाली जाने वाली साड़ियां शमशान के कर्मचारी संपूर्ण देश में दुकानदारों को ही बेचते हैं! बिल्कुल उसी तरह जैसे कि बड़ौत में श्री प्रवीण जैन की दुकान पर परंपरागत रूप से वह चादरे और साड़ियां बिक्री के लिए आती हैं और उसी अनुरूप वह दोबारा धोकर व पैक करके वापस बाजार में बिकती हैं ! यह विशुद्ध व्यापारिक प्रक्रिया है ना कि कोई कफन चोरी जैसा कोई अपराध!
तिरुपति बालाजी में दान के रुप में चढ़ाए जाने वाले बालों को तथा अजमेर ख्वाजा दरगाह में प्रतिदिन चढ़ाई जाने वाली हजारों चादरों को जिस प्रकार वहां के प्रबंधकों द्वारा विक्रय कर दिया जाता है उसी प्रकार से बड़ौत के प्रस्तुत प्रकरण में लोगों द्वारा वहां के कर्मचारियों को दान दी गई चादरों का विक्रय बहुत पुराने समय से किया जाता रहा है!
उपरोक्त मामले में बड़ोत का सकल जैन समाज लामबंद हो गया है ! आज कोरोना महामारी के चलते जूम मीटिंग करके जैन समाज के सभी पदाधिकारियों ने इस मामले की रणनीति तैयार की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बागपत प्रशासन के षड्यंत्र करने वाले अधिकारियों के निलंबन की मांग करने के लिए ज्ञापन भेजना तय किया गया!
जैन समाज बड़ौत में यह भी मांग प्रशासन बागपत से रखी कि निर्दोष व्यापारियों को तुरंत जांच कर उन पर लगाई गई गलत धाराएं हटाई जाएं और उनकी जमानत का प्रबंध किया जाए! जैन समाज के सभी मंदिरों और जैन स्थानको के अध्यक्षों ने एकजुट होकर के यह भी कहा कि अगर प्रशासन उनकी मांग पर ध्यान नहीं देता है तो जैन समाज बड़ोत संपूर्ण देश के जैन समाज के नेताओं से इस मामले को लेकर बात करेगा और राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगा!
जैन समाज के सभी नेताओं ने इस अवसर पर एकजुट होकर के इस मामले को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की भी योजना तैयार की! सभी ने सर्वसम्मति से कहा कि इस एक षड्यंत्र से संपूर्ण देश में जैन समाज की अस्मिता और इज्जत को पुलिसकर्मियों ने कटघरे में खड़ा कर दिया है जिसकी रक्षा करनी आवश्यक है!
बैठक का संचालन श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानाक्वासी जैन कॉन्फ्रेंस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ अमित राय जैन ने किया एवं अध्यक्षता लाला शिखर चंद जैन अध्यक्ष श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन समाज मंडी बड़ोत द्वारा की गई!