
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर 10 सितंबर को शाम 7 बजे ‘गणेश पूजन’ कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, और सभी टीवी चैनलों पर इसका प्रसारण किया जाएगा।
आज सब अपने घरों में विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इस बार कोरोना के चलते पंडालों मे सार्वजनिक कार्यक्रमों की इजाजत नहीं है, इसलिए गणेश पूजन कार्यक्रम आयोजन करवाया हैं। इसमे सभी मंत्रि शामिल होगें। आप सभी से अनुरोध है कि पूजा साथ करे और बच्चो को जरूर शामिल करें।
केजरीवाल ने बताया कि मशहूर गायक और संगीतकार शंकर महादेवन और सुरेश वाडकर भी आज रात के कार्यक्रम में मशहूर गायक और संगीतकार शंकर महादेवन और सुरेश वाडकर के साथ इस गौरवशाली इतिहास में दिल्ली के दो करोड़ लोग भी शामिल होगें।