
नई दिल्ली। दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को देश से प्यार करना सिखाया जाएगा। उन्हें राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियां भी बताई जाएंगी । स्कूलों में नर्सरी से लेकर 12वीं तक देशभक्ति की क्लास लगभग 45 मिनट तक लगेगी। जिस दौरान उन्हें देश के प्रति जागरूक किया जाएगा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाने और उन्हें अपने राष्ट्र के लिए गर्व महसूस करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अपना देश भक्ति पाठ्यक्रम लॉन्च किया।
पाठ्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर केजरीवाल ने कहा कि आज हम अपने कॉलेजों में पैसे की मशीनें तैयार कर रहे हैं। 2 साल की कठिन प्रयासों के बाद हमारी टीम ने यह करिकुलम तैयार किया है। इसे हम इंप्रूव करते जाएंगे। यह देश की प्रगति में मिल का पत्थर साबित होगा।
बता दें कि अभी दिल्ली सरकार ने यह शुरुआत की है लेकिन आने वाले समय में देश भर में इसकी शुरुआत होगी। यह पाठ्यक्रम कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। जिसमें कोई पाठ्यपुस्तक नहीं होगी सहायक छोटी पुस्तिका होगी। जो तीन समूहों के लिए डिजाइन की जाएगी नर्सरी से पांचवीं तक छठी से आठवीं तक और नौवीं से बारहवीं तक।
वहीं इस मौके पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2 साल लग गए मुख्यमंत्री जी ने लगातार गाइडेंस दी है, और आज हम बहुत अच्छा पाठ्यक्रम लेकर आए हैं। यह पाठ्यक्रम वह स्टूडेंट तैयार नहीं करेगा जो सिर्फ देशभक्ति की बात करेगा बल्कि ऐसे स्टूडेंट तैयार करेंगे। जिसके दिल में देशभक्ति का जज्बा होगा। सिसोदिया ने कहा कि हम भगत सिंह, हेमू कलानी ,झांसी की रानी और तात्या तोपे की लड़ाई के बारे में बात करते हैं। लेकिन हम कभी इस बात पर चर्चा नहीं करते ऐसा क्या हुआ कि उन्हें लड़ाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि देश भक्ति पाठ्यक्रम इसी कमी को दूर करेगा।