Sunday, May 28News

हिमाचल प्रदेश के सी. एम. जयराम ठाकुर 8 अप्रैल को नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक के बाद कर सकते हैं नाइट कर्फयू का ऐलान

देशभर में बढ़ते केस के चलते हिमाचल में भी लॉकडाउन होने के आसार

कोरोना महामारी की आए दिन घातक होती जा रही लहर में लोगों को बचाने के लिए सरकारें कड़े कदम उठा रही हैं। पंजाब के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है और साथ ही वीक-एंड लॉकडाउन के भी संकेत मिल रहे हैं। इसी बीच हिमाचल प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है। मंगलवार को इस मसले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस पर फैसला 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक के बाद लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को सुंदर नगर में मीडिया से रू-ब-रू हो रहे थे। यहां भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) परिसर के स्थित सुकेत सदन में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक के बाद प्रदेश में नाइट कर्फ्यू पर फैसला लिया जाएगा। बैठक में प्रधानमंत्री से देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर विस्तृत चर्चा के बाद नाइट कर्फ्यू लगाने की संभावना पर विचार किया जाएगा। हालांकि उससे पहले आज शिमला में इसी विषय पर अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले निश्चित रूप से चिंता का विषय है। संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है। ऐसे में लोगों को बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर और शारीरिक दूरी के नियमों की पालना को अपनी दिनचर्या में आवश्यक रूप से शामिल करना चाहिए।

निगम चुनाव में अच्छे प्रत्याशी को चुने जनता


मुख्यमंत्री ने जनता का आह्वान किया है कि नगम निगम चुनाव में वे अच्छे प्रत्याशी को ही अपना वोट डालें। भाजपा ने हर वार्ड में अपना बेहतर प्रत्याशी चुनाव में उतारा है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं। ऐसे

में विकास के कार्यों को समान गति देने के लिए वे यदि भाजपा प्रत्याशी के नाम पर वोट डालते हैं तो यह किसी भी वार्ड और क्षेत्र के विकास के लिए सही होगा। भाजपा निश्चित रूप से सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial