

सूचना निदेशालय में तैनात था कर्मचारी।
टीम के सीनियर पुष्पेंद्र सिंह पर उत्पीड़न का आरोप।
2 पेज के सुसाइड नोट में कई नाम दर्ज हैं।
सीएम की सोशल मीडिया टीम में जानलेवा गुटबाजी।
सोशल मीडिया कर्मी पार्थ श्रीवास्तव ने आत्महत्या की।
पुष्पेंद्र सिंह और दूसरे सीनियर पर गंभीर आरोप।
मरने से पहले सुसाइड नोट ट्वीट किया था।
आत्महत्या के बाद किसी ने ट्वीट डिलीट किया।
सुसाइड लेटर में गोरखपुर के 2 लोगों का नाम।
आत्महत्या के सबूत तक मिटाए गए हैं।
सुसाइड लेटर में प्रणय का भी नाम लिखा है।
किसी अभय भैया और महेंद्र का भी जिक्र, शैलजा नाम की महिला कर्मी का नाम लिखा।
सोशल मीडिया की ट्रोलिंग टीम में जान लेवा कलह।
पार्थ के उत्पीड़न का किसी ने संज्ञान नहीं लिया।
अपराध के सबूत को मिटाया गया।
पार्थ श्रीवास्तव का ट्वीट मरने के बाद डिलीट।
लखनऊ-मृतक पार्थ श्रीवास्तव की बहन का ड़ा आरोप
पुष्पेंद्र और शैलजा मिलकर करते थे प्रताड़ित-शालिनी
प्रताड़ना से तंग आकर भाई ने आत्महत्या की-शालिनी
मरने से पहले व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा
पार्थ का फोन पुलिस के पास था- शालनी,
पुलिस बताए ट्वीट किसने डिलीट किया- शालिनी
पुलिस ने अबतक FIR तक नहीं लिखी- शालिनी
सुसाइड लेटर में 3 और नाम भी दर्ज
इन तीनों पर भी पुलिस ने एक्शन नहीं लिया
पार्थ के परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की
एम सोशल मीडिया टीम में बड़ा स्केंडल
सोशल मीडिया टीम के कर्मचारी ने आत्महत्या की
सीएम को टैग करके लिखा ‘सुसाइड नहीं कत्ल है
मृतक के इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया