
नई दिल्ली। भारत के बड़े यूट्यूबर और रोस्टिंग वीडियोज के लिए सुर्खियों में रहने वाले कैरी मिनाती कि मुश्किले अब बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके वीडियोज यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं. लेकिन अब अपने एक वीडियो की वजह से कैरी एक मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल, कैरी के खिलाफ उनके एक वीडियो में महिलाओं को लेकर किए गए अपमानजनक स्टेटमेंट देने की वजह से शिकायत दर्ज हुई है. दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी ने यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलाटी ने शिकायत कर आरोप लगाया है कि वह महिलाओं के खिलाफ गंदे कॉमेंट व महिलाओं की छवि खराब करते हैं। वही उनकि पॉपुलैरिटी को देखते हुए एक बार करीना कपूर के चैट शो में उन्हें बुलाया गया था। और अब कैरी मिनाती बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रहे हैं. वह अजय देवगन की फिल्म (May Day) से बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत करेंगे।