
कासगंज. जिले के एक और अधिकारी की कोरोना ने ली जान, जीएसटी विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात संतोष कुमार अग्रवाल की कोरोना से मौत हो गई है। मथुरा के नियति हॉस्पिटल में कई दिनों से भर्ती थे आज तबियत बिगडऩे से उपचार के अंतिम सांस ली।
कोरोना के कारण कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती संतोष अग्रवाल, जिले में लगातार कोरोना से हो रही है मौतें, स्वास्थ विभाग के अधिकारी जीवन रक्षक दवाएं, सेनेटाइजर, मास्क और ऑक्सीजन की कालाबाजारी में लिप्त, जिले में इससे पहले भी अपर पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी की पत्नी की कोरोना ले चुका है जान, उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान, कोतवाली सदर क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का मामला।