
नांगल चौधरी। कोरोनावायरस की दूसरी लहर से अब शहरों में नहीं कस्बे गांवों में भी खौफ आलम बिख़रा है । हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़ के शहर नारनौल से करीब 25 किलोमीटर दूर कस्बा नांगल चौधरी के आस-पास गांवों में कोरोना ने पुनः दस्तक दी है।
कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले मंगवार शाम तक 30 दर्ज हुए थे। बुधवार दोपहर को न्यूज़पोर्ट की पड़ताल में 7 संक्रमण सक्रिय मामले और संज्ञान में आए हैं। अलग-अगल गांव से आए बुधवार को सात मामले जिनमें 3 नायन गाँव से, 1 कोजिंदा से, 1 मंडाना से, 1 मांदी से और 1 ढाणी ठाकुरान से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीम द्वारा पाए गए हैं।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार फ़िर से बेकाबू होती जा रही है। कोवीड अपडेट जानने के लिए न्यूज़पोर्ट ने नांँगल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एसएमओ डाॅ. अरुण कालरा से जानकारी लेते हुए नांगल चौधरी के आस-पास गांव समेत 37 सक्रिय मामले पाए गए हैं। सभी सक्रिय संक्रमण रोगियों को होम आइसोलेट किया गया है। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार तेजी से जारी है।

न्यूज़पोर्ट को जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डाॅ. अरुण कालरा ने बताया कि, अब तक सभी स्वास्थ्य कार्मिकों व पुलिस कर्मियों का वैक्सीनेशन हो चुका है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम की लगातार पड़ताल जारी है। नांगल चौधरी के अनाज मंडी व बाजारों में कोविड जाँच प्रक्रिया भी शुरू की गई है। उन्होंने जनहित में संदेश देते हुए कहा कि, यह वैश्विक महामारी का दौर फिर से शुरू हुआ है। इसमें सभी की सुरक्षा को निगाह में रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें और वैक्सीनेशन करवाएं। अब 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है।
फिल्हाल, वैक्सीनेशन प्रकिया लगातार तेजी से बढ़ाई जा रही है। सुरक्षा और सतर्कता हम सबकी भागीदारी है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नहीं पनपती यदि सभी ने मास्क का प्रयोग किया होता।