Wednesday, June 7News

राष्ट्रीय राजधानी में कम हो रही कोरोना की रफ्तार, देखें ये रिपोर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आती हुई दिख रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 13 हजार 287 नए मामले सामने आए हैं जबकि 300 लोगों की मौत हुई है.

इसके बाद अब दिल्ली में कुल कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 13 लाख 61 हजार 986 हो गई है.

इसके साथ ही, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 हजार 71 लोगों कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद अब तक कोरोना से राजधानी में ठीक होने वालों का आंकड़ा 12 लाख 58 हजार 951 हो गया है.

यहां पर अब तक कोरोना से कुल 23 हजार 310 लोगों ने दम तोड़ है. आइये जानते हैं राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े:

दिल्ली में बीते 24 घन्टे में कोरोना के 13,287 नये केस और 300 लोगों की मौत

घटकर 17.03 फीसदी हुई संक्रमण दर

(14 अप्रैल के बाद से सबसे कम)

24 घन्टे में 300 की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 20,310

82,725 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या

होम आइसोलेशन में 49,974 मरीज

घटकर 6.07 फीसदी हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की दर

(13 अप्रैल के बाद से सबसे कम, 13 अप्रैल को 5.8 फीसदी थी दर)

रिकवरी दर बढ़कर 92.43 फीसदी हुई

(13 अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा, 13 अप्रैल को 92.67 फीसदी थी दर)

24 घन्टे में सामने आए 13,287 केस, कुल आंकड़ा 13,61,986

24 घन्टे में डिस्चार्ज हुए 14,071 मरीज, कुल आंकड़ा 12,58,951

24 घन्टे में हुए 78,035 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,80,27,606

(RTPCR टेस्ट 63,315 एंटीजन 14,720)

कंटेन्मेंट जोन्स का आंकड़ा 56 हजार के पार, 56,852 हुई हॉट स्पॉट्स की संख्या

कोरोना डेथ रेट- 1.49 फीसदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial