Thursday, June 8News

CPL 2021: अंपायर से नाराज कीरोन पोलार्ड ने कर दिया ऐसा काम, वीडियो हो गया वायरल

कीरोन पोलार्ड अक्सर ही अपनी हरकतों से दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं। वेस्टइंडीज का यह ऑल राउंडर जितना अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, उतना ही मैदान में अपने किस्सों के लिए भी जाना जाता है। अपनी ऐसी ही हरकतों के चलते पोलार्ड एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान अंपायर के फैसले से नाराज पोलार्ड ने अनोखे तरीके से अपनी नाराजगी जताई, जिसके कुछ देर बाद ही उनका वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बता दें कि मामला त्रिनबादो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया के बीच चल रहे मैच का है, जहां पहली पारी के 19वें ओवर में टिम सिफर्ट बल्लेबाजी कर रहे थे और पोलार्ड नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। सेंट लूसिया किंग्स के गेंदबाज वहाब रियाज ने ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर फेंकी, लेकिन अंपायर ने उसे वाइड गेंद देने से इंकार कर दिया। अंपायर के इस फैसले से नाखुश पोलार्ड नॉन स्ट्राइकर क्रीज छोड़कर मैदान पर बनी मिड ऑन की पिच पर खड़े हो गए। जिसे देख फैंस खूद को वह वीडियो शेयर करने से रोक नहीं पा रहे हैं।

मैच में त्रिनबादो नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के लिए 29 बॉल में 41 रन जोड़े। मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया था। जहां सेंट लूसिया किंग्स के गेंदबाज वहाब रियाज पोलार्ड को उकसाने की कोशिश करते नज़र आए, लेकिन पोलार्ड ने वहाब को कोई जवाब नहीं दिया। पोलार्ड की टीम ने अपने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 158 रन जोड़े, जिसके जवाब में बैटिंग करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स की टीम केवल 131 रन ही बना सकी और 27 रनों से मैच हार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial